25 Apr 2025
Author: Ritika
भारत कई खूबसूरत, रंग बिरंगे और रेयर जानवरों का घर है. यहां ऐसे कई पक्षी भी है, जो बहुत सुंदर और अलग है. उन्हीं के बारे में बताते हैं.
Image Credit: Pexels
Himalayan Monal सबसे खूबसूरत पक्षियों में आता है. ये नीले, हरे, बैंगनी और तांबे जैसा दिखता है. इसके सिर पर एक छोटी सी शिखा भी होती है.
Image Credit: Pexels
तालाब बगुला भी काफी सुंदर होता है. जब ये बगुला उड़ता है तो इसके सफेद पंखों को देखा जा सकता है. ये पीले-भूरे रंग के शरीर के कॉन्ट्रास्ट में होते हैं.
Image Credit: Pexels
Indian Paradise flycatcher की लंबी और चिकनी रिबन जैसी पूंछ होती है. इसके पंखों में सफेद और लालपन झलकता है.
Image Credit: Pexels
ये छोटा सा पक्षी चमक और आकर्षण से भरा हुआ है. इसके शरीर के चारों ओर ग्लोसी पर्पल और नीले रंग के पंख और रंग हैं.
Image Credit: Pexels
Lesser flamingo खासकर गुजरात में दिखाई देता है. इसका गुलाबी रंग, लंबे पैर और चलने का तरीका वाकई में आपको भी अट्रैक्ट कर सकता है.
Image Credit: Pexels
Painted stork की लंबी संतरी रंग की चोंच, गुलाबी-लाल पंख और काले रंग की स्ट्रिप्स वाली सफेद बॉडी काफी सुंदर लगती है.
Image Credit: Pexels
सुंदर पक्षियों की लिस्ट में मोर न आए ऐसा हो ही नहीं सकता है. ये रंगीन, चमकीला और सुंदर बर्ड अपने नीले और हरे पंखों, बारिश में नाचने और अपनी क्लासिक 'मयूर' साउंड के लिए जाना जाता है.
Image Credit: Pexels