Date: Sept 13, 2023
By Pragya
दुनिया भर के नेताओं की खतरनाक गाड़ियां
गाड़ियों का काफिला
जब भी कोई नेता कहीं जाता है तो उसके साथ गाड़ियों का एक लंबा काफिला होता है. नेताओं की गाडियां भी काफी हाई-फाई होती है.
Pic Courtesy: Pexel
नेताओं की खास गाड़ियां
कोई बुलटप्रूफ कार में चलता है, तो किसी के पास है पूरी ट्रेन. आइए आज दुनिया के नेताओं की खास गाड़ियों के बारे में जानते हैं.
Pic Courtesy: Social Media
The Beast
अमेरिका के राष्ट्रपति की 'कैडिलेक वन' कार को जनरल मोटर्स ने खास तौर पर बनाया है. 2001 में इसे पहली बार देखा गया था और इसे दुनिया की सबसे सुरक्षित कार माना जाता है.
Pic Courtesy: Social Media
Aurus Senat
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन की ये कार भी 2019 में खास ऑर्डर पर बनाई गई थी. ये एक बुलेटप्रूफ, रन फ्लेट टायर्स वाली कार है.
Pic Courtesy: Social Media
Bentley State Limousine
ब्रिटेन का रॉयल परिवार इस कार का इस्तेमाल करता है. वाइन कलर की इस कार को महारानी एलिज़ाबेथ के लिए खास तरह से बनाया गया था.
Pic Courtesy: Social Media
Mercedes-Benz S600 Guard
जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज़ की ये खास कार मेबैक एस600 सेडान का बख्तरबंद वर्ज़न है. ये दुनिया की पहली सिविलियन कार है जिसे VR10 सर्टिफिकेट मिला.
Pic Courtesy: Social Media
किम जोंग उन की हरी ट्रेन
नॉर्थ कोरिया के तानाशाह की ये ट्रेन पूरी तरह बुलेटप्रूफ है और इसके आगे-पीछे भी दो बुलेटप्रूफ ट्रेनें चलती हैं.
Pic Courtesy: North Korea News
ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना