Mi 11 Lite भारत में लॉन्च हो गया है. यह Xiaomi के प्रीमियम हैंडसेट Mi 11 का किफ़ायती वैरिएंट है. वैसे कंपनी ने भारत में Mi 11 को लॉन्च ही नहीं किया.
अभी भारत में Mi 11 Lite के 4जी वर्ज़न को लाया गया है, वैसे शाओमी इंडिया ने भविष्य में इसके 5जी वर्ज़न को भी लाने की बात की है.
Mi 11 Lite के स्टोरेज और रैम पर आधारित दो वैरिएंट हैं- 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज, 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज, कीमत 21,999 रुपये से शुरू.
Xiaomi की मानें तो मी 11 लाइट की यूएसपी है इसकी थिन डिज़ाइन. दावा है कि यह 2021 में अब तक लॉन्च हुआ सबसे पतला और हल्का स्मार्टफोन है.
यह एंड्रॉयड 11 पर आधारित MIUI 12 पर चलता है. इसमें 6.55 इंच की फुल-एचडी+ एमोलेड स्क्रीन है. स्क्रीन 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाली है.
Mi 11 Lite में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 732जी प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है. ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 618 मौज़ूद है. और जुगलबंदी के लिए 8 जीबी तक रैम हैं.
मी 11 लाइट में 64 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है. साथ में 8 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल के सेंसर हैं. सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है.
4,250mAh की बैटरी जान फूंकने का काम करती है और यह 33 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. फोन IP53 सर्टिफाइड भी है.