महिला नागा साधु कैसे रहती हैं

7 Jan 2025 

Author: Shivangi

13 जनवरी से महाकुम्भ मेले की शुरुआत होगी जो 25 फरवरी तक चलेगा.

महाकुम्भ

Image Credit: India Today

कुम्भ मेले में नागा साधु काफी चर्चा का विषय होते हैं. लेकिन क्या आपको पता है महिला नागा साधु भी होती हैं.

नागा साधु

Image Credit: India Today

नागा साधुओं के बारे में ये कहा जाता है कि इनको शंकराचार्य ने 8वीं सदी में हिन्दू धर्म के सैनिकों के रूप में स्थापित किया था.

सैनिक

Image Credit: India Toda 

महिला नागा साधु और पुरुष नागा साधु के रहन-सहन में थोड़ा अंतर होता है.

रहन-सहन

Image Credit: Meta AI 

महिला नागा साधु को साध्वियां माता कहते हैं. ये भी नागा साधु की तरह अपना पूरा जीवन भगवान को समर्पित कर देती हैं.

साध्वियां

Image Credit: Meta AI 

नागा साधु कपड़े नहीं पहनते हैं. वहीं, महिला नागा साधु कपड़े पहनती हैं और अपने माथे पर तिलक लगाती हैं.

कपड़े 

Image Credit: Meta AI 

महिला नागा साधु बिना सिले हुए कपड़े पहनती हैं. साध्वियां बनने से पहले इन्हें 6 से 12 साल तक ब्रह्मचर्य का पालन करना होता है.

ब्रह्मचर्य 

Image Credit: Meta AI 

महिला नागा साधु बनने से पहले इन्हें सांसारिक जीवन का त्याग करना होता है. और लंबे समय तक ये अग्नि के पास बैठ कर तप करती हैं.

सांसारिक जीवन

Image Credit: Meta IA