Date: Sept 16, 2023
By Pragya
भारत की सबसे लक्ज़री ट्रेन्स
लक्ज़री जीवन
राजा-रानी की कहानियां सुनकर एक बार तो लगता ही है कि काश हम भी उस ज़माने में होते. समय में पीछे जाकर काश लक्ज़री जीवन का आनंद उठा पाते.
Pic Courtesy: Social Media
भारत की लक्ज़री ट्रेन्स
चिंता मत करिए, अगर आप भी इस लक्ज़री का आनंद लेना चाहते हैं तो पीछे जाने की ज़रूरत नहीं है. बस, भारतीय रेलवे की इन शाही ट्रेन्स में सफर कर लीजिए.
Pic Courtesy: Social Media
महाराजा एक्सप्रेस
भारत ही नहीं ये दुनिया की 5 सबसे लक्ज़री ट्रेन्स में भी एक है. दिल्ली से मुंबई के बीची अक्टूबर से अप्रैल में चलने वाली ये ट्रेन पांच अलग रूट्स कवर करती है.
Pic Courtesy: Social Media
पैलेस ऑन व्हील
जैसा कि नाम से ही ज़ाहिर है ये ट्रेन एक चलता फिरता महल है. इसे दुनिया में चौथी सबसे लक्ज़री ट्रेन का खिताब भी मिल चुका है. ये सितंबर से अप्रैल के बीच चलती है.
Pic Courtesy: Social Media
द डेक्कन ओडिसी
डेक्कन ओडिसी एक चलती-फिरती 5 स्टार होटल है, जो राजा-महाराजाओं के जमाने से प्रेरित है. ये भी अक्टूबर से अप्रैल के बीच चलती है.
Pic Courtesy: Social Media
रॉयल ओरिएंट ट्रेन
कैबिन से लेकर लाइब्ररेरी से लेकर इस ट्रेन में सभी सुविधाएं हैं. ये ट्रेन साल भर चलती है और इसके सफर को पूरा करने में 8 दिन और 7 रातों का समय लगता है.
Pic Courtesy: Social Media
फैरी क्वीन एक्सप्रेस
1855 में शुरू हुई ये ट्रेन सबसे पुरानी लक्ज़री ट्रेन है. इसका नाम गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज़ है. ये दिल्ली से अलवर होते हुए वापस दिल्ली आती है.
Pic Courtesy: Social Media
हैरिटेज ऑन व्हील्स
राजस्थान की संस्कृति दिखाती ये ट्रेन भारत की सबसे महंगी ट्रेन है. ये 4 दिन और 3 रातों में जयपुर से शेखावटी होते हुए वापस जयपुर आती है.
Pic Courtesy: Social Media
ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना