17 Apr 2025
Author: Ritika
शादी सिर्फ दो लोगों के बीच नहीं होती बल्कि ये दो परिवारों को भी साथ लाती है. हालांकि, अब शादी को लेकर लोगों की सोच बदल रही है. कोई खुद से शादी कर रहा है, तो कोई कर ही नहीं रहा.
Image Credit: Pexels
हालांकि, कुछ लोग ऐसे भी है, जो अपने ही फोन से शादी कर रहे हैं. सुनने में काफी अजीब लगा ना? लेकिन ऐसा हुआ है.
Image Credit: Pexels
अमेरिका के एक शख्स ने स्मार्टफोन से शादी की है. चलिए उस शख्स के बारे में जानते हैं और उसने ऐसा क्यों किया वो भी बताते हैं.
Image Credit: Pexels
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिका के Los Angeles के रहने वाले व्यक्ति ने Los vegas जाकर अपने स्मार्टफोन से ब्याह रचाया था.
Image Credit: ibtimes
शख्स का नाम Aaron Chervenak है. उसे अपने फोन से काफी प्यार था और वो उसे छोड़ना नहीं चाहता था.
Image Credit: Pexels
इसलिए उसने अपने फोन से शादी करने का फैसला लिया. इतना नहीं, उसकी शादी चर्च में भव्य तरीके से भी हुई थी.
Image Credit: PhoneArena
फोन का इस्तेमाल आज के समय में काफी ज्यादा हो रहा है. कई लोग तो फोन से कुछ मिनट भी दूर नहीं रहते हैं.
Image Credit: Pexels
हालांकि, Chervenak ने अपने फोन से शादी 2016 में की थी. यानी 9 साल पहले भी लोग फोन को लेकर इतने ज्यादा क्रेजी थे.
Image Credit: Pexels