Date: Sep 1, 2023
By Pragya
दुनिया के सबसे लंबे ट्रेन सफर
नानी का घर
नानी का घर और ट्रेन की यादें हम सबको बचपन में ले जाती हैं. गर्मियों की छुट्टियों में सामान पैक कर ट्रेन में जाना कितना अच्छा लगता है.
Pic Courtesy: Pixabay
ट्रेन के मज़े
कभी-कभी लगता है हम सफर में ही होते तो कितना मज़ा आता. न कहीं आने की झंझट, न किसी काम की चिंता. बस ट्रेन में बैठकर मज़े करते रहें.
Pic Courtesy: Pixabay
दुनिया के सबसे लंबे ट्रेन सफर
अगर आपको भी ट्रेन का सफर पसंद है तो आइए आज जानते हैं दुनिया की सबसे लंबी ट्रेनों के बारे में...
Pic Courtesy: Pixabay
मॉस्को से व्लादिवोस्तोक, रूस
ये दुनिया का सबसे लंबा ट्रेन का सफर है. ट्रांस साइबेरियन नाम से जानी जाने वाली ये ट्रेन 10,214 किमी का सफर 7 दिन और 20 घंटों में पूरा करती है.
टोरोंटो से वैन्कूवर, कनाडा
करीब साढ़े चार हज़ार किमी के इस सफर को पूरा करने में 5 दिन और 4 रातों का समय लगता है. ट्रेन 4 टाइम जोन को पार करती है.
शंघाई से ल्हासा, चीन
ये सफर भी करीब 4,373 किमी का है और इसे पूरा करने में 2 दिन का समय लगता है. ये ट्रेन पहाड़ों और सुंदर लैंडस्कैप से होते हुए गुज़रती है.
सिडनी से पर्थ - इंडियन पेसेफिक, ऑस्ट्रेलिया
समुद्र पसंद हैं तो ये सफर आपके लिए है. इस ट्रेन को 4,352 किमी पूरा करने में 4 दिन लगते हैं. आप इसमें साउथ वेल्स और ब्रोकन हिल्स भी देख पाते हैं.
प्रिटोरिया से केपटाउन, दक्षिण अफ्रीका
इस ट्रेन में आपको खूबसूरत पहाड़ों से लेकर हरे पेड़ों से भरे जंगल दिखाई देंगे. 1,600 किमी के इस सफर को पूरा होने में 2 दिन और 3 घंटे का समय लगता है.
डार्विन से एडिलेड - द घन, ऑस्ट्रेलिया
ये ट्रेन 2 दिन और 6 घंटे में 2,979 किमी का सफर पूरा करती है. ट्रेन में कैबिन से लेकर बाथरूम तक हर चीज़ की सुविधा है.
ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना