5 June 2024
Credit: Shivangi
एक्टर पवन कल्याण Pithapuram सीट से चुनावी मैदान में थे. उन्होंने 70279 वोटों से जीत हासिल की है.
Credit: Credit name
रामायण में राम की भूमिका निभाने वाले एक्टर अरुण गोविल ने उत्तर प्रदेश के मेरठ से जीत हासिल की है. भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़े अरुण ने सपा नेता सुनीता वर्मा को 10,585 वोटों से हराया.
Credit: Instagram
भोजपुरी फिल्मों के एक्टर पवन सिंह बिहार की काराकाट सीट से 99,256 वोटों से चुनाव हार गए हैं. पवन निर्दलीय चुनाव लड़े थे.
Credit: Instagram
भाजपा के टिकट पर हिमाचल प्रदेश के मंडी से चुनाव लड़ रही कंगना रनौत ने कांग्रेस नेता विक्रमादित्य सिंह को 74,755 वोट से हराया.
Credit: Instagram
क्रिकेटर युसूफ पठान ने TMC से चुनाव लड़ बंगाल की बहरामपुर सीट पर जीत हासिल की. युसूफ ने कांग्रेस के दिग्गज नेता अधीर रंजन चौधरी को 85,022 वोटों से हरा दिया.
Credit: Instagram
एक्टर राज बब्बर कांग्रेस के टिकट पर हरियाणा के गुरुग्राम से चुनाव लड़ रहे थे. राज बब्बर भाजपा के राव इंदरजीत सिंह से 75079 वोटों से हारे.
Credit: Instagram
एक्टर और प्लेबैक सिंगर सुरेश गोपी ने केरल की त्रिशूर सीट पर 74686 वोटों से जीत हासिल की. 72 साल में पहली बार केरल में बीजेपी को ऐतिहासिक जीत दिलाने वाले सुरेश गोपी की हर तरफ चर्चा है.
Credit: Instagram
भाजपा के टिकट पर खड़े हुए दिनेश निरहुआ को सपा के नेता धर्मेंद्र यादव ने 1,61,035 वोटों से हराया. दिनेश निरहुआ आजमगढ़ से चुनाव लड़ रहे थे.
Credit: Instagram