कंगना रनौत को कला क्षेत्र में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए पद्मश्री अवार्ड से नवाज़ा गया. कंगना को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा ये सम्मान प्राप्त हुआ.
सिर्फ़ एक्टर्स ही नहीं सिंगर अदनान सामी को भी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित किया.
Image: Instagram/adnansamiworldइरफ़ान की अदायगी का लोहा बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक के स्टार्स ने माना था. मरहूम इरफ़ान को 2011 में प्रताष्ठित पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित किया गया था.
आमिर को 2003 में 'लगान' फ़िल्म के लिए फोर्थ हाईएस्ट सिविलियन अवार्ड से नवाज़ा गया था. आमिर को ये अवार्ड उस वक़्त के राष्ट्रपति ए पी जे अब्दुल कलाम द्वारा दिया गया था.
2010 में बॉलीवुड के छोटे नवाब को सिनेमा क्षेत्र में योगदान के लिए पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित किया गया था. सैफ़ को ये अवार्ड राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने दिया था.
फॉर्मर मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय बच्चन को 2009 में सिनेमा क्षेत्र में योगदान के लिए इंडिया के फोर्थ हाईएस्ट सिविलियन अवार्ड से नवाज़ा जा चुका है.
पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित होने वाली हस्तियों में अक्षय कुमार भी शामिल हैं. अक्षय को 2009 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया था.
सिर्फ़ ऐश्वर्या, कंगना नहीं काजोल भी इस प्रताष्ठित अवार्ड से सम्मानित हो चुकी हैं. 2011 में काजोल को पद्मश्री अवार्ड से नवाज़ा गया था.