जोस बटलर ने T20 वर्ल्ड कप 2021 में शतक लगा दिया है. श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने 101 नॉटआउट की पारी खेली है. लेकिन उनसे पहले भी कई खिलाड़ी T20 वर्ल्ड कप में शतक लगा चुके हैं.
क्रिस गेल. T20 वर्ल्ड कप में एकमात्र ऐसे खिलाड़ी जो दो बार शतक लगा चुके है. इनका पहला शतक T20 वर्ल्ड कप के पहले एडिशन 2007 में आया था. और दूसरा 2016 में.
Image: Getty Imagesभारत की तरफ से T20 वर्ल्ड कप में शतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज सुरेश रैना हैं. रैना ने 2010 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 101 रन की पारी खेली थी.
Video: Instagram/Suresh Raina2010 T20 वर्ल्ड कप में श्रीलंका के महेला जयवर्धने ने भी शतकीय पारी खेली थी. जिम्बाब्वे के खिलाफ उन्होंने 64 गेंदों में 100 रन बनाए थे.
Image: Getty Images न्यूजीलैंड के ब्रैंडन मैक्कलम ने 2012 के T20 वर्ल्ड कप एडिशन में शतक लगाया था. बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने 123 रन बनाए थे.
2014 के T20 वर्ल्ड कप एडिशन में इंग्लैंड के एलेक्स हेल्स ने शतकीय पारी खेली थी. श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने नॉटआउट 116 रन बनाए थे.
Image: Getty Imagesपाकिस्तान के अहमद शहज़ाद भी T20 वर्ल्ड कप में शतक जड़ चुके है. शहज़ाद ने बांग्लादेश के खिलाफ 2014 में पांच छक्के और 10 चौके की मदद से 111 नॉटआउट की पारी खेली थी.
Image: Getty Images2016 के T20 वर्ल्ड कप एडिशन में बांग्लादेश के तमिम इक़बाल ने भी शतक लगाया था. उनकी ये पारी ओमान के खिलाफ आई थी.
Image: Getty Images