लिपस्टिक 

11 June 2024

Credit: Shivangi

5000 साल पहले सुमेरियन पुरुष और महिलाएं कीमती पत्थरों को पीसकर उसे अपने होठों को सजाने के लिए इस्तेमाल करते थे. इसके अलावा वो अपने होंठों पर फलों और पत्तों को पीस कर भी लगाते थे.

लिपस्टिक 

Credit: Pexels

लिपस्टिक लगभग 5000 साल पुराना है. लिपस्टिक को कभी भी एक फॉर्मूले से तैयार नहीं किया गया. इसे बनाने के तरीके समय-समय पर बदलते रहे हैं.

नया फार्मूला

Credit: Pexels

प्राचीन सिंधु घाटी सभ्यता में महिलाएं गेरू के आयताकार टुकड़ों को लिपस्टिक के रूप में इस्तेमाल करती थी.

सिंधु घाटी सभ्यता 

Credit: Pexels

महारानी एलिज़ाबेथ के दौर में इंग्लैंड में लिपस्टिक को एक बार फिर लौटने का मौका मिला. क्वीन खुद लिपस्टिक लगाती थीं और उन्होंने सफेद स्किन के साथ लाल होंठों को पॉपुलर बनाया. 

 16वीं सदी

Credit: Pexels

बाजार में लिपस्टिक लाने वाली पहली कंपनी Guerlain नाम की एक फ्रेंच परफ्यूम की कंपनी थी. जिसने 1884 में हिरण के शरीर से निकलने वाली वसा से इसे तैयार किया गया था. 

फ्रेंच कंपनी

Credit: Pexels

लिपस्टिक अभी जिस तरह की सिलेंड्रिकल पैकिंग में आती है, उसका अविष्कार मॉरीस लेवी ने 1915 में किया था. 

मॉरीस लेवी

Credit: Pexels

लंबे समय तक सिर्फ लाल रंग की ही लिप्स्टिक आती थी. लेकिन 1920 आते-आते कई रंगों में लिप्स्टिक आने लगी थी. जिसमें प्लम, बैंगनी, चेरी रंग, गहरा लाल रंग और ब्राउन जैसे रंग शामिल हैं. 

1920 

Credit: Pexels

1952 में एलिज़ाबेथ ने अपना खुद का लिपस्टिक शेड तैयार करवाया था. 

1950 

Credit: Pexels