फ्रिज में खाना रखने की लिमिट 

17 Aug 2024

Author: Shivangi

खाना बर्बाद नहीं हो इसलिए हम बचे हुए खाने को फ्रिज में स्टोर कर देते हैं. पर कभी-कभी हम खाने को 2-3 दिन के लिए भी स्टोर कर देते हैं. 

खाना स्टोर

Image Credit: Pexels

लेकिन पके हुए खाने को अगर ज्यादा दिनों तक फ्रिज में रखा जाए तो सेहत के लिए ये बहुत हानिकारक हो सकता है. 

पके हुए खाने 

Image Credit: Pexels

आमतौर पर हम अपने फ्रिज में कच्चा और पका हुआ खाना एक साथ रख देते हैं. ऐसा करने से फ्रिज में बैक्टिरिया बढ़ सकते हैं. 

कच्चा और पका खाना 

Image Credit: Pexels

पके हुए चावल को सबसे अधिक सुरक्षित और लंबा चलने वाला भोजन माना जाता है. लेकिन 2 दिनों से ज्यादा फ्रिज में इसे रखनें से पाचन पर असर पड़ता है. 

चावल

Image Credit: Pexels

रोटी 1 सप्ताह तक भी फ्रिज में रखी जा सकती है. लेकिन ज्यादा दिनों तक फ्रिज में रहने के बाद वो पौष्टिक नहीं रहती.  

रोटी

Image Credit: Pexels

पकी हुई सब्जियों को 2 दिनों से ज्यादा फ्रिज में स्टोर नहीं करना चाहिए. 

सब्जी

Image Credit: Pexels

दाल अगर फ्रिज में 2 दिनों से ज्यादा रही तो ये पेट में गैस का कारण बन सकती है. 

दाल

Image Credit: Pexels

कटे हुए पपीते को 8 घंटे के अंदर ही खत्म करना चाहिए. वहीं कटे हुए सेब को 4 घंटे में ही खाने की कोशिश करनी चाहिए. 

कटे हुए फल

Image Credit: Pexels