17 June 2024
Credit: Suryakant
पेप्सिको इंडिया ने अपने लेज़ ब्रांड के जरिए, भारत सरकार के डाक विभाग के साथ मिलकर महिला किसानों को सम्मानित करने के लिए कस्टमाइज्ड माई स्टैम्प जारी किये हैं.
Credit: PepsiCo
इन टिकटों में महिला किसानों का चित्रण किया गया है और कृषि में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका की सराहना की गई है.
Credit: PepsiCo
15 जून से ये टिकट ई-पोस्ट ऑफिस पर आम लोगों के लिए उपलब्ध हो गए हैं.
Credit: PepsiCo
12 टिकटों के माई स्टैम्प के सेट में ऐसी महिला किसान का जीवंत चित्रण किया गया है, जो पीले रंग की साड़ी पहने हुए, ताजे आलू से भरी टोकरी को पकड़ी हुई हैं.
Credit: PepsiCo
लेज़ और डाक विभाग द्वारा जारी किए गए डाक टिकट महिला किसानों के योगदान को खूबसूरती से जीवंत करते हैं तथा भारतीय कृषि में उनकी अमूल्य भूमिका को दर्शाते हैं.
Credit: PepsiCo
इंडिया पोस्ट पेप्सिको इंडिया की ये पहल 'प्रोजेक्ट फार्म इक्वल' का हिस्सा है.
Credit: PepsiCo
आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि वैश्विक कृषि कार्यबल में महिलाओं की हिस्सेदारी 40 प्रतिशत से अधिक है.
Credit: PepsiCo