Date: Sept 25, 2023
By Pragya
अक्षरधाम: अमेरिका का सबसे बड़ा मंदिर
सबसे बड़ा मंदिर
अक्षरधाम संस्था ने अमेरिका का सबसे बड़ा हिन्दू मंदिर न्यू जर्सी के रॉबिंसविले में तैयार कर लिया है. इसका उद्घाटन 18 अक्टूबर को होगा.
Pic Courtesy: Akshardham
अक्षरधाम मंदिर
अक्षरधाम मंदिर को बनने में करीब 12 साल का समय लगा है.
Pic Courtesy: Akshardham
12,500 वॉलिंटियर्स
अक्षरधाम का ये मंदिर 185 एकड़ ज़मीन पर बना है. प्राचीन हिन्दू संस्कृति के अनुसार बनाए गए इस मंदिर को करीब 12,500 वॉलिंटियर्स ने मिलकर बनाया है.
Pic Courtesy: Akshardham
यूरोप के पत्थरों का इस्तेमाल
इस मंदिर के पत्थर यूरोप के कई इलाकों से मंगवाए गए. फिर इन्हें तराशने के लिए भारत भेजा गया.
Pic Courtesy: Akshardham
कुल 13 मंदिर
भारत, तुर्की, ग्रीस, इटली और चीन समेत कई मंदिरों के पत्थरों का इस्तेमाल हुआ है. मुख्य मंदिर के अलावा यहां 12 छोटे मंदिर और भी हैं.
Pic Courtesy: Akshardham
सोने का कलश
मंदिर के शीर्ष को एक सोने के कलश से सजाया गया है. उसके ऊपर झंडा भी लहराएगा. साथ ही एक ब्रह्म कुंड है, इसमें 300 से ज़्यादा वॉटर बॉडीज़ का पानी है.
Pic Courtesy: Akshardham
भारतीय कला का प्रदर्शन
मंदिर में करीब 10,000 मूर्तियां में भारतीय संगीत, नृत्य और प्रदर्शन कलाओं को दिखाया गया है. साथ ही इसमें कई महान संतों की कहानियां भी दिखाई गई हैं.
Pic Courtesy: Akshardham
गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड
फिलहाल दिल्ली में बने अक्षरधाम मंदिर के नाम सबसे बड़े अक्षरधाम मंदिर का गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड है. ये 100 एकड़ में बना है.
Pic Courtesy: Akshardham
ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना