साउथ अफ्रीफा के खिलाफ 51 रन की पारी के बाद विराट कोहली के नाम विदेश में 5108 ODI रन हो गए हैं. जिनमें 20 शतक और 24 अर्धशतक हैं.
Image: Getty Imagesसाथ ही वे साउथ अफ्रीका के खिलाफ ODI में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज़ भी बन गए हैं. कोहली के नाम अफ्रीका के खिलाफ 1338 रन हो गए हैं.
दूसरे नंबर पर हैं मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर. सचिन के नाम विदेशों में 5065 ODI रन हैं. जिनमें 12 शतक और 24 अर्धशतक शामिल हैं.
सचिन के नाम साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2001 ODI रन हैं. इनसे ज्यादा रन इस टीम के खिलाफ इस फॉर्मेट में दुनिया के किसी और बल्लेबाज़ ने नहीं बनाए हैं.
तीसरे नंबर पर हैं वर्ल्ड कप विनिंग कप्तान महेंद्र सिंह धोनी. जिनके नाम विदेश में खेले 145 ODI मैच में 4520 रन हैं.
धोनी के नाम विदेश में 1 शतक और 37 अर्धशतक हैं. ओवरऑल बात करें तो धोनी विदेश में सबसे ज्यादा ODI रन बनाने वाले पांचवें बल्लेबाज़ हैं.
चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज़ हैं राहुल द्रविड़. इनके नाम विदेशी ज़मीन पर 120 ODI मैच में 3998 रन हैं.
2 शतक और 37 अर्धशतक के साथ द्रविड़ विदेशी ज़मीन पर ODI में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के नौवें बल्लेबाज़ हैं.
लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं BCCI के मौजूदा प्रेसिडेंट सौरव गांगुली. गांगुली के नाम भारत से बाहर ODI में 3468 रन हैं.
1996-2007 के बीच गांगुली ने विदेश में 100 वनडे मैच खेले जिनमें उन्होंने 6 शतक जड़े और 23 अर्धशतक लगाए.