सेंचुरियन टेस्ट की पहली पारी में केएल राहुल ने 123 रन की शानदार पारी खेली. जिसमें 16 चौके और एक छक्का भी शामिल है.
Image: APकेएल राहुल ने शतक के साथ कई बड़े रिकॉर्ड्स भी बनाए. उन्होंने सुनील गावस्कर और वीरेंद्र सहवाग के एक अनोखे रिकॉर्ड की बराबरी की.
सेंचुरियन में राहुल ने बतौर ओपनर अपने टेस्ट करियर का सातवां शतक लगाया. उन्होंने ये कारनामा 69वीं टेस्ट पारी में किया.
बता दें कि छह देशों में शतक लगाने का कारनामा पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग और महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर कर चुके हैं. केएल राहुल भी अब इसी लीग का हिस्सा हो गए हैं.
घर से बाहर बतौर ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल का ये छठा और एशिया के बाहर पांचवां टेस्ट शतक है.
राहुल छह देशों में (ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज, श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका और भारत) शतक लगाने वाले भारत के तीसरे ओपनर हैं,
एशिया के बाहर बतौर ओपनर सुनील गावस्कर ने 81 टेस्ट पारियों में सबसे ज्यादा 15 शतक लगाए हैं.
केएल राहुल ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड में शतक जमाने वाले भारत के इकलौते ओपनर भी हैं.