Date: July 26, 2023

By Upasana

कारगिल विजय दिवस

भारत की जीत

भारत और पाकिस्तान के बीच साल 1999 में 8 मई से 26 जुलाई तक कारगिल की लड़ाई लड़ी गई थी.

Pic Courtesy: India Today

मुश्किल लड़ाई

कारगिल की लड़ाई 18,000 फीट की ऊंचाई पर लड़ी गई थी. इस लड़ाई में भारत और पाकिस्तान के कई सैनिकों की जान गई थी.

Pic Courtesy: India Today

बोफोर्स

 पाकिस्तान के कैंप को उड़ाने के लिए कारगिल की लड़ाई में पहली बार बोफोर्स तोप का इस्तेमाल हुआ था.

Pic Courtesy: India Today

विस्फोटकों का इस्तेमाल

 ऐसा माना जाता है कि दूसरे विश्व युद्ध के बाद पहली बार किसी युद्ध में इतने भारी पैमाने पर विस्फोटकों का इस्तेमाल हुआ था.

Pic Courtesy: India Today

हजारों रॉकेट और बम

 इस लड़ाई में लगभग ढाई लाख शेल, रॉकेट और बम का इस्तेमाल किया गया था. 300 गन और मोर्टार से 5000 आर्टिलरी शेल, रॉकेट और बम छोड़े गए थे.

Pic Courtesy: India Today

लाइव टेलीकास्ट

यह पहली ऐसी लड़ाई थी जिसके अपडेट टीवी पर लाइव दिखाए गए थे. लोग घर बैठे युद्ध के हालात लाइव देख रहे थे.

Pic Courtesy: Wikimedia Commons

परमवीर चक्र

 इस युद्ध में हिस्सा लेने वाले सैनिकों को 4 परमवीर चक्र और 11 महावीर चक्र से सम्मानित किया गया था.

Pic Courtesy: India today

परमवीर चक्र

परमवीर चक्र पाने वालों में कैप्टन विक्रम बत्रा, कैप्टन मनोज कुमार पांडे, राइफलमैन संजय कुमार और ग्रेनेडिययर योग्रेंद सिंह यादव थे. 

Pic Courtesy: Wikimedia Commons

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more
565755245197146