हिन्दी में गुड़, अंग्रेजी में Jaggery लेकिन संस्कृत में? 

09 Apr 2025

Author: Ritika

सर्दियों में दूध के साथ गुड़ खाने की बात ही अलग होती है. इसका स्वाद इतना अच्छा लगता है कि बस क्या ही कहना.

गुड़ और सर्दी 

Image Credit: AI

वैसे हम इसके स्वाद की बात नहीं बल्कि संस्कृत में इसे क्या बुलाया जाता है, उसकी बात करने आए हैं. जैसे हिंदी में गुड़, इंग्लिश में Jaggery. लेकिन संस्कृत में क्या?

इंग्लिश-हिंदी वाला गुड़ 

Image Credit: AI

चलिए बता ही देते हैं कि इसे संस्कृत में गुड़, गौड़: और शर्करा कहा जाता है.

गुड़ संस्कृत में

Image Credit: AI

अब थोड़ा सा इसके बेनेफिट्स यानी की गुड़, शर्करा को खाने से मिलने वाले लाभ के बारे में भी बात कर लेते हैं.

फायदे 

Image Credit: AI

गुड़ खाने से पाचन तंत्र भी बढ़िया काम करता है. इससे कब्ज और पेट फूलने जैसी कई बीमारियों से राहत मिलती है.

पाचन तंत्र

Image Credit: AI

गुड़ में आयरन और फोलेट भी पाया जाता है, जिससे खून साफ होता है.

आयरन

Image Credit: AI

गुड़ में मैग्नीशियम होता है और ये हड्डियों के विकास में मदद करता है. वहीं शर्करा का सेवन जोड़ों का दर्द कम करता है.

हड्डियां

Image Credit: AI

किसी भी सलाह को अमल में लाने से पहले डॉक्टर से जरूर पूछें.

डॉक्टर

Image Credit: AI