ये हैं इजरायल के सबसे बड़े दुश्मन 

03 Oct 2024

Author: Manas

हिज़्बुल्लाह और ईरान से जंग के बीच इजरायल फिर से सुर्खियों में है.

इजरायल

Image Credit: AFP

ईरान ने इजरायल पर सैंकड़ों मिसाइलों से हमला किया है. लेकिन ईरान ही इजरायल का अकेला दुश्मन नहीं है. 

इजरायल

Image Credit: AP

हमास एक चरमपंथी संगठन है जो गाजा पट्टी से ऑपरेट करता है. 1987 में बने इस संगठन का चीफ याह्या सिनवार है. 

हमास 

Image Credit: Shutterstock

1982 में बना हिज़बुल्लाह एक चरमपंथी संगठन है जिसका गढ़ लेबनान में है. वर्तमान में हिज़बुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह के मारे जाने के बाद हाशिम सफीद्दीन का नाम दावेदारों मे सबसे आगे है.

हिज़बुल्लाह

Image Credit: AFP

वर्तमान ईरान 1979 में अस्तित्व में आया था. ये देश इजरायल को अपना कट्टर दुश्मन मानता है. .

ईरान 

Image Credit: AFP

ये ईरान का एक सैन्य दल है जो वहां की सेना से अलग काम करता है. तख्तापलट को रोकने  के उद्देश्य से 1979 में इसकी स्थापना हुई थी..

इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स

Image Credit: AFP

1990 में बना ये संगठन लाल सागर में इजरायल के जहाजों को निशाना बनाता है. साथ ही इजरायल पर मिसाइल/रॉकेट अटैक्स भी करता है. अब्दुल-मलिक अल-हूती इस विद्रोही गुट के चीफ हैं.

हूती रेबल्स, यमन 

Image Credit: AP

1981 में बना ये गुट Muslim Brotherhood की एक शाखा है. खालिद अल-बत्श के नेतृत्व में चलने वाले इस संगठन ने दावा किया था कि 7 अक्टूबर को अगवा किए गए इजरायली बंधकों में से 30 को इन्होंने कैद कर रखा है.

फिलिस्तीन इस्लामिक जिहाद

Image Credit: Shutterstock