iQoo 9 Pro, iQoo 9, iQoo 9 SE को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है. iQoo ब्रांड के ये तीनों ही स्मार्टफोन दमदार स्पेसिफिकेशन के साथ आते हैं.
Image: iQoo IndiaiQoo 9 Pro की शुरुआती कीमत है 64,990 रुपये. वहीं, iQoo 9 का दाम 42,990 रुपये से शुरू होता है. iQoo 9 SE खरीदने के लिए कम से कम 33,990 रुपये खर्चने पड़ेंगे.
iQoo 9 Pro में स्नैपड्रेगन 8 gen1 प्रोसेसर लगा हुआ है. वहीं, iQoo 9 को स्नैपड्रैगन 888+ और iQoo 9 SE को स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर से ताकत मिलने वाली है.
ये फोन्स 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाली एमोलेड डिस्प्ले से लैस हैं. बता दें कि मोबाइल गेमिंग के लिए iQoo 9 Pro, iQoo 9 और iQoo 9 SE में अलग से डिस्प्ले चिप भी लगी हुई है.
iQoo 9 Pro में 6.78 इंच स्क्रीन मिलेगी. iQoo 9 में 6.56 की फुल-एचडी+ स्क्रीन है और SE वेरिएंट में यूज़र्स को 6.62 इंच की स्क्रीन मिलेगी.
iQoo 9 Pro के दो वेरिएंट हैं- 8 जीबी/ 256 जीबी और 12 जीबी/ 256 जीबी. iQoo 9 और iQoo 9 SE के भी दो वेरिएंट हैं- 8 जीबी/ 128 जीबी और 12 जीबी/ 256 जीबी.
तीनों ही फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप वाले हैं. iQoo 9 Pro में 50 मेगापिक्सल और iQoo 9 में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है. iQoo 9 SE का प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है.
iQoo 9 Pro में 4700mAh की बैटरी लगी हुई है और iQoo 9 में 4350mAh की. दोनों ही फोन 120 वॉट फ्लैश चार्ज सपोर्ट करते हैं. iQoo 9 SE की बैटरी 4500mAh की है.