iQoo ने इंडिया में अपने दो नए फ्लैगशिप डिवाइस लॉन्च किए हैं-- iQoo 7 और iQoo 7 Legend. लेजेन्ड मॉडल बेहतर डिजाइन और स्पेक्स के साथ आता है.
iQoo 7 का 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल 31,990 रुपए का है. 8GB रैम और 256GB स्टोरेज मॉडल 33,990 रुपए का है और 12GB मॉडल 35,990 रुपए का है.
iQoo 7 में 6.62-इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले है जो 120Hz रिफ्रेश रेट, 300Hz टच सैम्पलिंग रेट, 20:9 ऐस्पेक्ट रेषियो और HDR10+ सपोर्ट के साथ आती है.
iQoo 7 में क़्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर है जो अड्रेनो 650 GPU के साथ-साथ LPDDR4X रैम और UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आता है. ये एंड्रॉयड 11 पर चलता है.
iQoo 7 में बैक पर तीन कैमरे हैं. मेन लेंस 48MP का सोनी IMX598 सेन्सर है जिसके साथ में एक 13MP का अल्ट्रावाइड लेंस और एक 2MP का मोनोक्रोम लेंस है.
iQoo 7 में फ्रन्ट कैमरा 16 मेगापिक्सल का है, फ़ोन का वज़न 196 ग्राम है, बैटरी 4400 mAh है, 66W की फास्ट चार्जिंग है और इसमें लिक्विड कूलिंग सिस्टम भी है.
iQoo 7 Legend का 8GB रैम मॉडल 39,990 रुपए का है. इसका 12GB रैम मॉडल 43,999 रुपए का है. इसमें BMW Motorsport की ब्रांडिंग है.
iQoo 7 Legend में डिस्प्ले, चार्जिंग स्पीड और कैमरा स्टैन्डर्ड मॉडल वाले हैं मगर इसमें स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर है, LPDDR5 रैम है और 4000mAh बैटरी है.