विराट कोहली का RCB कप्तान के तौर पर सफर
विराट कोहली यूं तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से 2008 से ही जुड़े हुए हैं. लेकिन IPL 2013 में पहली बार RCB के फुल टाइम कप्तान बने.
विराट कोहली ने RCB के लिए 140 मैचों में कप्तानी की. इस दौरान टीम को 66 मैचों में जीत और 70 में हार मिली. जबकि चार मैच बेनतीजा रहे.
कोहली की कप्तानी में RCB कुल चार बार प्लेऑफ में जगह बनाने में कामयाब रही. एक बार फाइनल में भी पहुंची, लेकिन खिताब नहीं जीत पाई.
बतौर कप्तान विराट कोहली के नाम कई रिकॉर्ड्स दर्ज हैं. जिसे तोड़ना किसी भी कप्तान या बल्लेबाज के लिए मुश्किल होगा.
विराट कोहली ने 140 मैचों में सबसे ज्यादा 4881 रन कूटे. इस दौरान उनकी बल्लेबाजी औसत 42 की रही.
RCB के लिए कप्तानी करते हुए कोहली ने पांच शतक और 40 अर्धशतक लगाए. ये भी IPL रिकॉर्ड है.
विराट कोहली ने IPL 2016 में 973 रन बनाए थे. किसी भी कप्तान या बल्लेबाज ने एक सीजन में इतने रन नहीं कूटे हैं.
इतना ही नहीं, RCB के लिए खेलते हुए विराट कोहली ने एक सीजन में चार शतक ठोके. ये भी एक IPL रिकॉर्ड है.
रोचक ख़बरों का एक
मात्र ठिकाना
{ "ad-attributes": { "type": "doubleclick", "data-slot": "/1007232/Lallantop_Visual_Story_1" } }