संजू सैमसन. राजस्थान रॉयल्स के कैप्टन. कई सालों से IPL में कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं. संजू ने IPL2021 में भी धमाकेदार शुरुआत कर डाली है.
IPL 2021 के अपने पहले ही मैच में संजू ने सेंचुरी ठोक दी. उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ 119 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. हालांकि उनकी ये पारी भी RR को नहीं जिता पाई.
संजू की टीम पंजाब द्वारा दिए गए 222 के लक्ष्य से 4 रन पीछे रह गई. IPL में ऐसा पांचवीं बार हुआ जब कोई बल्लेबाज सेंचुरी मारकर भी अपनी टीम को नहीं जिता सका.
साल 2008. डेक्कन चार्जर्स के लिए खेलते हुए एंड्रयू सायमंड्स ने 117 रन की नाबाद पारी खेली. DC ने 214 रन बनाए. लेकिन राजस्थान रॉयल्स ने मैच को तीन विकेट से जीत लिया.
एंड्रयू सायमंड्स
साल 2014 IPL फाइनल में साहा ने KKR के खिलाफ 115 रन की नाबाद पारी खेली. लेकिन इसके बावजूद KXIP की टीम तीन विकेट से हार गई.
ऋद्धिमान साहा
इस लिस्ट में पंत के नाम सबसे ज्यादा रन हैं. पंत ने IPL2018 में SRH के खिलाफ नाबाद 128 रन बनाए थे. जवाब में SRH ने सात गेंदें बाकी रहते मैच नौ विकेट से जीत लिया.
ऋषभ पंत
IPL2020 में शिखर धवन के नाबाद 106 रन भी दिल्ली कैपिटल्स को जीत नहीं दिला सके. KXIP के खिलाफ हुआ यह मैच दिल्ली ने पांच विकेट से गंवा दिया.
शिखर धवन
IPL2021 का चौथा मैच. पंजाब किंग्स ने 221 रन बनाए. जवाब में संजू सैमसन ने अकेले ही 119 रन बना डाले. लेकिन इसके बावजूद उनकी टीम चार रन से हार गई.