09 May 2024
Credit: Suryakant
LSG vs SRH मैच के बाद गोयनका काफी गुस्से में नजर आ रहे थे. वे लगातार राहुल को कुछ बता रहे थे और राहुल उनको सुन रहे थे.हालांकि ये पहला मौका नहीं है जब गोयनका इस तरह के विवाद में पड़े हैं.
Credit: BCCI/india today
विवादों से उनका पुराना नाता रहा है. इससे पहले वो एम एस धोनी (MS Dhoni) को कप्तानी से हटाने की वजह से विवादों में आ चुके हैं.
Credit: BCCI/india today
IPL 2016 में पुणे का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा और टीम ने प्वाइंट टेबल में बॉटम पर फिनिश किया. इस सीजन के बाद धोनी को कप्तानी से हटा दिया गया था.
Credit: BCCI/india today
इसके बाद साल 2017 में स्टीव स्मिथ को Rising Pune Supergiant का कप्तान बनाया गया.
Credit: BCCI/india today
स्मिथ ने मुंबई के खिलाफ जब अपनी टीम को जीत दिलाई तो संजीव गोयनका के भाई हर्ष गोयनका ने धोनी को लेकर ट्वीट किया.
Credit: BCCI/india today
हर्ष ने लिखा, 'स्मिथ ने साबित कर दिया कि जंगल का राजा कौन है. धोनी को पूरी तरह कमतर साबित कर दिया. कप्तानी पारी. उन्हें कप्तान बनाना बढ़िया कदम है'.
Credit: BCCI/india today
इसके बाद साक्षी ने इंस्टाग्राम पर लंबा-चौड़ा पोस्ट किया था, 'जब एक पक्षी जिंदा होता है, तो वह चींटियों को खाता है. जब पक्षी मर जाता है तो चींटियां उसको खा जाती हैं.'
Credit: BCCI/india today
पोस्ट में आगे लिखा था, 'आज आप शक्तिशाली हो सकते हैं. लेकिन याद रखें, समय आपसे अधिक बलवान हैं.'
Credit: BCCI/india today