चहल का रिटेन न होना, हैरान करता है. चहल RCB के सबसे भरोसेमंद गेंदबाज थे. चहल ने IPL 2021 में 18 विकेट झटके थे.
ये SRH की बदकिस्मती है कि उन्होंने राशिद खान को जाने दिया. अब मेगा ऑक्शन में राशिद पर सभी फ्रेंचाइजी खूब बोली लगाएंगी.
क्रिस गेल अपने करियर के अंतिम पड़ाव में हैं. पिछले दो सीजन से फॉर्म में भी नहीं है. इसी वजह से गेल को पंजाब ने रिटेन नहीं किया.
डीजे ब्रावो को भी चेन्नई ने छोड़ दिया. ब्रावो टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. और मेगा ऑक्शन में उनपर खूब बोलियां लगेंगी.
चेन्नई ने फाफ डू प्लेसी को रिटेन नहीं किया और ये अजीबोगरीब फैसला भी है. फाफ ने इस सीजन टीम के लिए 633 रन ठोके थे.
सुरेश रैना चेन्नई के सबसे बड़े मैच विनर खिलाड़ी रहे. लेकिन चेन्नई ने उनका साथ छोड़ा. इसकी वजह खराब फॉर्म और बढ़ती उम्र है.
लगातार दो बार प्लेऑफ में पहुंचाने वाले श्रेयस अय्यर को दिल्ली ने छोड़ दिया. और इसकी बड़ी वजह कप्तानी है. अय्यर की जगह पंत को कप्तान बनाया गया.
केएल राहुल को पंजाब टीम रिटेन करना चाहती थी. लेकिन राहुल खुद नहीं रूके. वह मेगा ऑक्शन में उतरना चाहते थे.
IPL 2021 के दौरान ही डेविड वार्नर का जाना तय हो गया था. SRH मैनेजमेंट से बात नहीं बनी. अब वार्नर मेगा ऑक्शन में उतरेंगे.