श्रेयस अय्यर दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान थे. चोटिल हुए तो ऋषभ पंत कप्तान बने. जाहिर है कि श्रेयस अय्यर ऐसी टीम ढूंढेंगे जो उन्हें कप्तानी दें. अय्यर दिल्ली छोड़ सकते हैं.
Image: PTIडेविड वॉर्नर ने तो खुद ही खुलासा कर दिया है कि वह ऑक्शन में अपना नाम देंगे. साथ ही SRH ने उनके साथ IPL 2021 में कैसा व्यवहार किया. ये तो जगजाहिर है.
स्टीव स्मिथ को दिल्ली किसी भी हाल में रिटेन नहीं करेगी. ऐसे में स्मिथ ऑक्शन में उतरेंगे. अगर वहां कोई टीम उनमें दिलचस्पी दिखाए तो IPL 2022 में स्मिथ किसी और टीम के लिए खेलते दिखेंगे.
SRH दो-तीन खिलाड़ियों को छोड़ पूरी टीम बदलने के प्लान में है. और मनीष पांडे का पत्ता कटना तय है. पांडे को 11 करोड़ में खरीदा गया था. लेकिन हैदराबाद के लिए कुछ ख़ास कर नहीं पाए.
आर अश्विन को भी दिल्ली छोड़ने वाली है. अश्विन का प्रदर्शन ठीक नहीं रहा है. IPL 2021 में 13 मुकाबले खेले और सात विकेट ही निकाल सके.
सुरेश रैना को चेन्नई छोड़ सकती है. चेन्नई अगले दस सालों के लिए टीम बनाएगी. ऐसे में रैना के लिए चेन्नई में कोई जगह नहीं बनती है. IPL 2021 में रैना का प्रदर्शन भी अच्छा नहीं था.
कगिसो रबाडा और एनरिक नॉरकिये. दिल्ली को इन दोनों में से किसी एक को चुनना है. प्रदर्शन के लिहाज से कगिसो रबाडा को दिल्ली छोड़ सकती है.
केएल राहुल के पंजाब किंग्स छोड़ने की खबर आ रही है. कहा जा रहा है कि राहुल ऑक्शन में अपना नाम देंगे. अगर राहुल अन्य टीम में जाते हैं तो इससे पंजाब को नुकसान होगा.