IPL 2021 में KKR को फाइनल तक पहुंचाने वाले कप्तान ऑयन मॉर्गन को भी खरीददार नहीं मिला. मॉर्गन की बेस प्राइस 1.50 करोड़ रुपये थी.
Image : PTIतूफानी ओपनर बल्लेबाज क्रिस लिन अनसोल्ड रहे. उन्होंने बेस प्राइस 1.50 करोड़ रुपये रखी थी. आखिरी बार क्रिस लिन MI की ओर से खेले थे.
Image : PTIलेग स्पिनर एडम ज़ैंम्पा ने अपनी बेस प्राइस दो करोड़ रुपये रखी थी. ज़ैम्पा में किसी भी टीम ने दिलचस्पी नहीं दिखाई.
Image : PTIअमित मिश्रा का अनसोल्ड रहना भी हैरान करता है. IPL में 166 विकेट ले चुके अमित मिश्रा ने बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपये रखी थी.
Image : PTIडाविड मलान. T20I क्रिकेट में बड़ा नाम. लेकिन मलान को खरीददार नहीं मिला. IPL 2021 में मलान पंजाब के लिए खेले थे.
Image : PTIसुरेश रैना का अनसोल्ड होना सबसे ज्यादा चर्चा का विषय रहा. रैना ने अपनी बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखी थी. लेकिन मिस्टर IPL पर नहीं लगी बोली.
Video : Suresh Raina/ Instagramस्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ भी अनसोल्ड रहे. स्मिथ ने बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखी थी. पिछले सीजन स्मिथ दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेले थे.
Image : PTIलगभग हर T20 लीग्स में अपनी फिरकी से जलवा बिखेरने वाले इमरान ताहिर भी अनसोल्ड खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल रहे.
Image : PTI