पाकिस्तानी पेसर सोहेल तनवीर ने IPL 2008 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए 11 मैचों में 22 विकेट निकाले थे. 14 रन देकर छह विकेट उनकी बेस्ट परफॉर्मेंस थी.
सोहेल तनवीर
IPL 2009 में आरपी सिंह के नाम सबसे ज्यादा विकेट रहे. डेक्कन चार्जर्स के लिए खेले रूद्र प्रताप ने 16 मैचों में 23 विकेट लिए. उनका बेस्ट 22 रन देकर चार विकेट रहा.
आरपी सिंह
IPL 2010 एक बार फिर से डेक्कन चार्जर्स के बोलर के नाम रहा. इस बार प्रज्ञान ओझा ने 16 मैच में 21 विकेट झटके. ओझा का बेस्ट प्रदर्शन 26 रन देकर तीन विकेट रहा.
प्रज्ञान ओझा
IPL 2011 सीजन में मुंबई के लसिथ मलिंगा चमके. मलिंगा ने 16 मैचों में 28 विकेट लेकर पर्पल कैप जीती. मलिंगा का बेस्ट प्रदर्शन 13 रन देकर पांच विकेट रहा.
लसिथ मलिंगा
दिल्ली डेयरडेविल्स के पेसर मोर्ने मोर्कल ने 2012 सीजन की पर्पल कैप जीती. उन्होंने 16 मैचों में 25 विकेट अपने नाम किए. मोर्कल का बेस्ट 20 रन देकर चार विकेट रहा.
मोर्ने मोर्कल
IPL 2013 में ड्वेन ब्रावो सबसे सफल बोलर रहे. उन्होंने 18 मैचों में 32 विकेट निकाले. चेन्नई सुपरकिंग्स के ऑलराउंडर ब्रावो का बेस्ट 42 रन देकर चार विकेट रहा.
ड्वेन ब्रावो
IPL 2014 में एक बार फिर से CSK के बोलर का दबदबा रहा. इस बार मोहित शर्मा ने 16 मैचों में 23 विकेट अपने नाम किए. इस साल उनका बेस्ट 14 रन देकर चार विकेट रहा.
मोहित शर्मा
IPL 2015 में CSK ने पर्पल कैप की हैटट्रिक मारी. ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने 16 पारियों में 26 विकेट ले डाले. अबकी बार उनका बेस्ट 22 रन देकर तीन विकेट रहा.
ड्वेन ब्रावो
साल 2016 का IPL सनराइजर्स हैदराबाद के पेसर भुवनेश्वर कुमार के नाम रहा. भुवी ने 17 मैचों में 23 विकेट अपने नाम कर लिए. इस साल उनका बेस्ट 29 रन देकर चार विकेट था.
भुवनेश्वर कुमार
भुवी ने IPL 2017 में अपना प्रदर्शन और बेहतर किया. उन्होंने इस बार सिर्फ 14 मैचों में 26 विकेट ले लिए. इस साल उनका बेस्ट 19 रन देकर पांच विकेट रहा.
भुवनेश्वर कुमार
किंग्स XI पंजाब के पेसर एंड्रयू टाई ने IPL 2018 में कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने 14 मैचों में 24 विकेट झटके. उनका बेस्ट 16 रन देकर चार विकेट रहा.
एंड्रयू टाई
IPL 2019 में इमरान ताहिर ने अपनी फिरकी से बल्लेबाजों को खूब छकाया. उन्होंने 17 मैचों में 26 विकेट अपने नाम किए. CSK के लिए खेले ताहिर का बेस्ट 12 रन देकर 4 विकेट रहा.
इमरान ताहिर
IPL2020 की पर्पल कैप गई कगीसो रबाडा के पास. दिल्ली कैपिटल्स के इस पेसर ने 17 मैचों में 30 विकेट निकाले. उनका बेस्ट 24 रन देकर चार विकेट रहा