सोना है पसंद 

30 July 2024

Author: Shivangi 

बिल्लियों के बारे में कुछ दिलचस्प बातें. 

बिल्लियां

Image Credit: Shivangi 

बिल्लियों मीठा नहीं खाती हैं. क्योंकि इन्हें मीठे स्वाद का पता नहीं चलता है. 

स्वाद 

Image Credit: Pexels 

बिल्लियां अपने शरीर की लंबाई से छह गुना ऊंची छलांग लगा सकती हैं.

लचीलापन 

Image Credit: Pexels 

बिल्लियों की दूर की नजर काफी तेज होती है. वहीं उन्हें नजदीक की चीजें थोड़ी धुंधली नजर आती है. 

नजर 

Image Credit: Shivangi 

बिल्लियां को सोना बहुत पसंद होता है. ये दिनभर में 12 से 16 घंटे सोती हैं. साथ ही बिल्लियां सपने भी देखती हैं. 

सोना 

Image Credit: Shivangi 

बिल्लियां पानी पसंद नहीं करती है. खासकर ठंडी जगह पर रहने वाली बिल्लियां.

पानी पसंद नहीं 

Image Credit: Shivangi

बिल्लियां की सूंघने की शक्ति काफी ज्यादा होती है. ये इंसानों से चौदह गुना ज्यादा सूंघ सकती हैं. 

सूंघने की शक्ति 

Image Credit: Pexels 

आमतौर पर बिल्लियां 12-18 साल तक जीती हैं. कई बिल्लीयां तो 20 साल तक जीवित रहती हैं.

लाइफ 

Image Credit: Pexels