भारत की हरनाज कौर संधू ने मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब जीता है. 21 साल बाद यह खिताब भारत की झोली में आया है.
मिस पराग्वे नाडिया फरेरा और मिस साउथ अफ्रीका ललेला मस्वाने को हराकर हरनाज कौर संधू ने मिस यूनिवर्स का ताज अपने नाम किया.
Harnaaz Kaur Sandhu से पहले साल 2000 में लारा दत्ता ने ये खिताब अपने नाम किया था. लारा दत्ता इन दिनों बॉलीवुड में अभिनेत्री हैं.
खिताब के आखिरी राउंड में हरनाज से पूछा गया, "यंग महिलाएं रोजाना के लाइफ प्रेशर को डील करने के लिए क्या करें?" जिसके जवाब ने उन्हें
ये ताज दिला दिया.
हरनाज अपने नाम का ऐलान होते ही रो पड़ीं. उन्हें मिस यूनिवर्स 2020 रहीं मेक्सिको की Andrea Meza ने ताज पहनाया.
Image: Instagram/ Harnaaz Sandhuहरनाज कौर संधू चंडीगढ़ की रहने वाली हैं. उनका जन्म सिख परिवार में हुआ था. हरनाज फिटनेस और योगा लवर हैं.
Image: APहरनाज ने ‘यारा दियां पौ बारां’ और ‘बाई जी कुट्टांगे’ जैसी पंजाबी फिल्मों में काम किया है. ये फ़िल्में 2022 में रिलीज होंगी.
Image: APब्यूटी पेंजेंट से हरनाज का है पुराना रिश्ता. 2017 में मिस चंडीगढ़ बनीं. 2019 में उन्हें फेमिना मिस इंडिया पंजाब चुना गया. और अब मिस यूनिवर्स.