भारत की पहली प्राइवेट ट्रेन 

05 July 2024

Author: Shivangi

भारत की पहली प्राइवेट ट्रेन का नाम 'गौरव एक्सप्रेस' है. जिसे गौरव स्कीम के तहत 2022 में लॉन्च किया गया था. 

'गौरव एक्सप्रेस'

Credit: Google 

भारत में हर रोज 22 हजार से भी ज्यादा ट्रेन चलाई जाती है. 

22 हजार से ज्यादा

Credit: Google 

इस ट्रेन को टूरिस्टों के लिए लीज पर लेकर चलाया जाता है. ट्रेन के डिजाइन में भी देश की संस्कृति की झलक है

सांस्कृतिक झलक 

Credit: Google 

इस ट्रेन में कई सुविधायें हैं. इसके अंदर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. साथ ही खास पेंट्री कार भी है. 

सुविधायें  

Credit: Google 

ये ट्रेन दिल्ली से चलकर दक्षिण भारत के प्रमुख जगहों पर जाती है. जिसमें रामेश्वरम जैसी कई जगह शामिल है. 

दिल्ली से साउथ 

Credit: Google 

ये ट्रेन 20 दिनों तक चलती है. यात्रा के बाद दिल्ली वापस आ जाती है 

20 दिनों  की यात्रा 

Credit: Google 

गोरव एक्सप्रेस की क्षमता 1500 यात्रियों की है. 

क्षमता 

Credit: Google 

इस ट्रेन का किराया रूट के हिसाब से 17 हजार से लेकर 1 लाख से भी अधिक है

किराया

Credit: Google