ट्रेन को ट्रक बनाया तो जुर्माना लगेगा 

07 Apr 2025

Author: Ritika

ट्रेन से घूमी-घूमी करेंगे तो सामान तो साथ होगा ही. जो परिवार और बच्चे साथ में हैं तो फिर दो-चार बैग तो एक्स्ट्रा भी होंगे. 

ट्रेन सफर

Image Credit: Pexels

ठीक बात है. अब सफर कर रह तो सामान तो होगा ही सही. मगर ट्रेन में कितना सामान ले जा सकते हैं, उसकी एक लिमिट है. 

सामान

Image Credit: Pexels

भारतीय रेलवे ने ट्रेन में ले जाने वाले लगेज के वजन पर लिमिट लगाई है.

लगेज

Image Credit: Pexels

अगर आप  'AC फर्स्ट क्लास' में ट्रैवल कर रहे हैं, तो आप 70 किलो तक सामान लेकर जा सकते हैं.

AC First Class

Image Credit: Pexels

'AC सेकंड क्लास' में ट्रैवल करने वाले हैं, तो जान लें कि एक टिकट पर सिर्फ 50 किलो तक का ही सामान कैरी किया जा सकता है.

AC 2-Tier

Image Credit: Pexels

'AC थर्ड क्लास' में आप 40 किलो तक का सामान कैरी कर सकते हैं.

AC 3-Tier

Image Credit: Pexels

अगर 'स्लीपर' ट्रेन में ट्रैवल करने वाले तो भी AC 3-Tier की तरह 40 किलो तक का सामान लेकर जा सकते हैं.

Sleeper

Image Credit: Pexels

'जनरल' में ट्रैवल करते हुए आप सिर्फ 35 किलो तक सामान साथ लेकर जा सकते हैं. यानी आपका सामान इससे ज्यादा है तो आपको स्लीपर या AC 3-Tier में  टिकट बुक कराना होगा.

General

Image Credit: Pexels