इंडियन Jin Jiji ने जीता World’s Best Gin का अवॉर्ड 

26 Apr 2025

Author: Suryakant

पिछले कुछ सालों में देश में बनने वाले अल्कोहल ब्रांड (IMFL) का खूब रौला बना है. हमारे हिस्से कई अवॉर्ड भी आए हैं. 

(IMFL) का रौला

Image Credit: JIN JIJI

इसी कड़ी में एक और नाम जुड़ा है Jin Jiji का जिसे World’s Best Gin का अवॉर्ड मिला है. इतना ही नहीं International Wine & Spirit Competition में इसे Spirit of the Year 2024 भी चुना गया है.

World’s Best Gin

Image Credit: JIN JIJI

Jin Jiji एक देसी ब्रांड है जो भारत के कोस्टल स्टेट Goa में बनाया जाता है. इसके India Dry Gin, Darjeeling के नाम से भी प्रोडक्ट आते हैं.

India Dry Gin

Image Credit: JIN JIJI

कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक JIN JIJI को छोटे-छोटे बैच में बनाया जाता है. इसे बनाने में Darjeeling tea और Himalayan Juniper का इस्तेमाल किया जाता है.

Himalayan Juniper

Image Credit: JIN JIJI

Ansh Khanna और Ken Fredrickson, Jin Jiji के को-फाउंडर हैं.  

को-फाउंडर

Image Credit: JIN JIJI

वेबसाइट के मुताबिक JIJI शब्द का मतलब Jijivisha (जिजीविषा) है. माने जीवन जीने की इच्छा. 

JIJI माने Jijivisha 

Image Credit: JIN JIJI

Jin Jiji से पहले Single Malt Indian Whisky, Indri को भी इंटरनेशनल लेवल पर वाहवाही मिली है. इसे Whiskies of the World Awards 2023 मिला था.

Indri की वाहवाही

Image Credit: JIN JIJI

इस स्टोरी का मकसद किसी भी तरह से शराब का प्रमोशन नहीं है. शराब का सेवन सेहत के लिए हानिकारक है.

चेतावनी

Image Credit: JIN JIJI