भारत की तरफ से सबसे पहले वनडे में 99 पर आउट होने वाले बल्लेबाज थे कृष्णामाचारी श्रीकांत. 1984 में इंग्लैंड के खिलाफ 111 गेंदों में 99 रन बनाकर आउट हुए थे.
Image: Getty Imagesसाल 2002 में नागपुर वनडे में वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ वीवीएस लक्ष्मण 99 पर आउट हुए. लक्ष्मण ने 110 गेंदों में सात चौकों की मदद से 99 रन बनाए थे.
Image: Getty Images2004 में पाकिस्तान के खिलाफ राहुल द्रविड़ शतक से चूके थे. उन्हें शोएब अख्तर ने 99 के स्कोर पर क्लीन बोल्ड किया था.
Image: Getty Imagesसचिन तेंडुलकर 2007 में तीन बार 99 के स्कोर पर आउट हुए थे. सबसे पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ 99 पर आउट हुए.
Image: Getty Images2007 के ब्रिस्टल वनडे में सचिन को एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने 99 पर कैच आउट कराया था. सचिन ने 99 रन की पारी में 15 चौके और एक छक्का लगाया था.
Video : Sachin tendulkar/ Instagram2007 में ही मोहाली वनडे में पाकिस्तान के खिलाफ सचिन एक बार फिर अनलकी रहे. 99 के स्कोर पर उन्हें उमर गुल ने आउट किया था.
Image: Getty Images2013 में वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ विराट कोहली 99 रन के स्कोर पर रवि रामपॉल के शिकार हुए थे. अपनी पारी में कोहली ने नौ चौके लगाए थे.
Image : AP/PTI2017 में रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी वनडे में 99 पर आउट हुए थे. रोहित को जॉन हैस्टिंग्स ने कैच आउट कराया था.
Image : AP/PTI