जोहानसबर्ग में भारत को पहली शिकस्त मिली. इससे पहले भारत ने यहां दो टेस्ट जीते थे और तीन ड्रा रहे थे.
Image: APविराट की गैरमौजूदगी में केएल राहुल ने जोहानसबर्ग में कप्तानी की. राहुल भारत के 34वें टेस्ट कप्तान बने.
Image: KL Rahul/ Instagramशार्दुल ठाकुर ने 61 रन देकर सात विकेट झटके. जोहानसबर्ग में भारत की तरफ से ये किसी गेंदबाज की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी थी.
ओवरऑल टेस्ट क्रिकेट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ किसी भी भारतीय गेंदबाज का ये बेस्ट बॉलिंग फिगर है.
शार्दुल से पहले 2015 में अश्विन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 66 रन देकर सात विकेट झटके थे.
डीन एल्गर ने नाबाद 96 रन की पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई. वह प्लेयर ऑफ द मैच बने.
चौथी पारी में साउथ अफ्रीका ने 240 रन चेज किया. अपने घर में मेजबान टीम की ये तीसरी बड़ी रन चेज है.
भारत के खिलाफ चौथी पारी में किसी टीम की ये तीसरी बड़ी रन चेज भी है. 1977 में ऑस्ट्रेलिया ने सबसे ज्यादा 339 रन चेज किया था.