T20I: भारत की लगातार छठी सीरीज़ जीत
भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ T20 सीरीज़ का आखिरी मैच जीतकर सीरीज़ को 3-2 से अपने नाम किया है.
इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की T20 सीरीज़ में जीत भारत के लिए अहम है, क्योंकि यह लगातार छठी टी20 सीरीज़ जीत है.
भारतीय टीम साल 2019 में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ सीरीज़ जीत के बाद से टी20 इंटरनेशनल में अजेय है.
2019 में भारत ने USA में वेस्टइंडीज़ को 3-0 से हराकर इस विजयरथ का आगाज़ किया था.
इसके बाद 2019/20 में दक्षिण अफ्रीकी टीम भारत आई, लेकिन वो सीरीज़ 1-1 से ड्रॉ पर खत्म हुई.
दक्षिण अफ्रीका के बाद 2019/20 में ही बांग्लादेश की टीम भारत आई और उसे 2-1 से हारना पड़ा.
बांग्लादेश के बाद वेस्टइंडीज़ भारत में टी20 सीरीज़ खेलने आया, लेकिन उसे यहां भी 2-1 से हारकर जाना पड़ा.
वेस्टइंडीज़ के बाद श्रीलंका की टीम 2019/20 में भारत आई और बिना खाता खोले 2-0 से हारकर लौट गई.
श्रीलंका को हराने के बाद भारत न्यूज़ीलैंड पहुंचा और न्यूज़ीलैंड को उसके घर में 5-0 से बुरी तरह से ढेर कर दिया.
कोविड के लंबे ब्रेक के बाद भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में 2-1 से हराकर अपना विजयरथ जारी रखा.
अब वर्ल्ड की नंबर वन टीम इंग्लैंड भारत आई. है. टीम इंडिया शुरुआत में पिछड़ गई थी, लेकिन आखिर में लगातार दो मैच जीतकर सीरीज़ पर कब्ज़ा कर लिया.
रोचक ख़बरों का एक
मात्र ठिकाना
{ "ad-attributes": { "type": "doubleclick", "data-slot": "/1007232/Lallantop_Visual_Story_1" } }