भारत के मशहूर नेशनल पार्क

03 Mar 2025

Author: Ritika

वर्ल्ड वाइल्ड लाइफ डे के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी गुजरात के गिर नेशनल पार्क पहुंचे. पीएम वहां प्रोजेक्ट लाइन की शुरुआत करने वाले हैं.

पीएम मोदी

Image Credit: X

गिर नेशनल पार्क एशियाई शेरों के लिए मशहूर है. यहां कई अन्य वन्यजीव और पक्षियों की प्रजातियां देख सकते हैं. 

गिर नेशनल पार्क

Image Credit: Pexels

जिम कॉर्बेट नेशनल सबसे पुराना राष्ट्रीय उद्यान है. ये बंगाल टाइगर के लिए फेमस है. पार्क में पहाड़ियों, नदियों और घने जंगलों की खूबसूरती देखते रह जाएंगे.

जिम कॉर्बेट

Image Credit: India Today

जवाई बांध लेपर्ड कंजर्वेशन में ग्रेनाइट की पहाड़ियां देखने को मिलती है. यहां आपको गुफाओं में रहने वाले तेंदुए मिलेंगे. 

जवाई लेपर्ड कंजर्वेशन

Image Credit: Pexels

राजस्थान के सवाई माधोपुर में बने इस उद्यान में बाघ के अलावा, स्लॉथ भालू, भारतीय तेंदुए के साथ-साथ सरीसृप, पक्षी देखने को मिलते हैं. इसे 1 नवंबर 1980 को बनाया गया था.

रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान

Image Credit: Pexels

ये नेशनल पार्क एक सींग वाले गैंडा के लिए फेमस है. यूनेस्को ने इस पार्क को 1985 में विश्व धरोहर घोषित किया था. इस राष्ट्रीय उद्यान में हाथी, जंगली भैंस और हिरण भी देखने को मिलते हैं.

काजीरंगा नेशनल पार्क

Image Credit: Pexels

इस उद्यान को कान्हा-किसली राष्ट्रीय पार्क के नाम से भी जाना जाता है. इसमें रॉयल बंगाल टाइगर, बारासिंघा, भारतीय तेंदुए को देखा जा सकता है. 1973 में ये टाइगर रिजर्व बना था.

कान्हा राष्ट्रीय उद्यान

Image Credit: Pexels

यूनेस्को विश्व धरोहर वाले इस उद्यान में रॉयल बंगाल टाइगर, मगरमच्छ, उड़ने वाली लोमड़ी, सरीसृप की प्रजातियां, गुलाबी-अंगूठी वाले तोते के अलावा कई जानवर देखने को मिलेंगे.

सुंदरवन राष्ट्रीय उद्यान

Image Credit: Pexels