ICC ने ताजा T20I रैंकिंग जारी कर दी है. टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को सबसे ज्यादा फायदा हुआ है.
Image: APसूर्यकुमार यादव ने बल्लेबाजी रैंकिंग में 35 पायदानों की लंबी छलांग लगाई है. और वह 21वें नंबर पर पहुंच गए हैं.
Image: APसूर्यकुमार यादव ने वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ T20I सीरीज में बढ़िया प्रदर्शन किया. तीन मैचों में 194.55 की स्ट्राइक रेट से 107 रन बनाए.
Image: APसूर्यकुमार यादव को प्लेयर ऑफ द सीरीज के अवॉर्ड से नवाजा गया. सूर्या ने तीसरे मैच में 31 गेंदों में 65 रन की पारी खेली थी.
Image: APइंजरी की वजह से वेस्ट इंडीज सीरीज मिस करने वाले केएल राहुल को नुकसान हुआ है. T20I रैंकिंग में राहुल दो स्थान फिसलकर चौथे से छठे पायदान पर आ गए हैं.
Video : KL Rahul/ Instagramविराट कोहली बल्लेबाजी रैंकिंग में दसवें नंबर पर बने हुए हैं. कोहली आखिरी मैच में विंडीज के खिलाफ नहीं खेले थे.
Image: APवेंकटेश अय्यर ने 203 स्थान की लंबी छलांग लगाते हुए 115वें नंबर पर पहुंच गए हैं. वेंकटेश अय्यर ने 3 मैच में 184 की स्ट्राइक रेट से 92 रन मारे.
Image: APवहीं टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा 11वें स्थान पर बरकरार हैं. हालांकि रोहित का बल्ला T20I सीरीज में खामोश रहा.
Image: AP