2007 T20 विश्वकप के फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को 5 रन से हराया था. इरफान पठान प्लेयर ऑफ द मैच बने थे. उन्होंने 16 रन देकर तीन विकेट चटकाए थे.
Image: Getty Images2009 T20 विश्वकप पाकिस्तान ने जीता था. फाइनल के हीरो शाहिद अफरीदी ने 54 रन की नाबाद पारी खेली थी. और एक विकेट चटकाया था.
Image: Getty Images2010 T20 विश्वकप इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर जीता था. क्रैग कीजवेटर ने 49 गेंदों में 63 रन की पारी खेली थी. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच मिला था.
Image: Getty Images2012 T20 विश्वकप का खिताब वेस्टइंडीज ने जीता. श्रीलंका के खिलाफ फाइनल में मार्लिन सैमुअल्स ने 55 गेंदों में 78 रन की पारी खेली थी. और प्लेयर ऑफ मैच रहे थे.
2014 T20 विश्वकप के फाइनल में श्रीलंका ने भारत को छह विकेट से मात दी. कुमार संगकारा ने नाबाद 52 रन की पारी खेली थी. और फाइनल के हीरो रहे थे.
2016 T20 विश्वकप का खिताब वेस्टइंडीज ने जीता. वेस्टइंडीज ने फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड को हराया. और जीत के हीरो रहे मार्लिन सैमुअल्स.
Image: Getty Imagesमार्लिन सैमुअल्स ने नाबाद 85 रन की पारी खेली. लिहाजा, उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. सैमुअल्स दो बार फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच बनने वाले पहले खिलाड़ी भी बने.
Image: Getty Images2021 T20 विश्वकप का आगाज हो चुका है. देखने वाली बात ये होगी कि इस बार कौन सी दो टीमें फाइनल में जगह बनाती है और कौन फाइनल का हीरो बनता है.
Images: AP