ICC Ranking में कहां हैं भारतीय गेंदबाज?
ICC Ranking में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पेट कमिंस 908 अंको के साथ टॉप स्पॉट पर बरकरार हैं.
इंग्लैंड टेस्ट सीरीज़ में पहले मौके का इंतज़ार कर रहे अश्विन ICC Ranking में दूसरे नंबर पर हैं. अश्विन के 839 अंक हैं.
ICC द्वारा जारी की गई ICC Ranking के तीसरे पायदान पर 824 अंकों के साथ न्यूजीलैंड के टिम साउदी मौजूद हैं.
ICC Ranking में चौथे नंबर पर बदलाव नहीं हुआ है. ऑस्ट्रेलिया के जोश हेज़लवुड 816 अंको के साथ अपने इसी स्पॉट पर बरकरार हैं.
ICC Ranking में पांचवें नंबर पर जेम्स एंडरसन आ गए हैं. 813 अंकों के साथ इस लिस्ट में एंडरसन आगे बढ़े हैं.
वहीं, ICC Ranking में छठवें पायदान पर निल वैगनर हैं. वैगनर एक स्पॉट नीचे खिसके हैं. उनके 810 अंक हैं.
ICC Ranking में साउथ अफ्रीकी तेज़ गेंदबाज़ कगिसो रबाडा 798 अंकों के साथ सातवें स्थान पर मौजूद हैं.
टॉप 10 की इस ICC Ranking में पाकिस्तान के शाहीन शाह अफरीदी भी 783 अंकों के साथ अपने पुराने वाले स्पॉट आठवें स्थान पर बरकरार हैं.
वेस्ट इंडीज के जेसन होल्डर गेंदबाज़ों की इस लिस्ट में नौवें स्थान पर मौजूद हैं. ICC Ranking में उनके 766 अंक हैं.
गेंदबाज़ों की Ranking में टॉप 10 वाली लिस्ट में आखिरी स्थान पर भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हैं. बुमराह 758 अंकों के साथ दसवें नंबर पर पहुंचे हैं.
रोचक ख़बरों का एक
मात्र ठिकाना
{ "ad-attributes": { "type": "doubleclick", "data-slot": "/1007232/Lallantop_Visual_Story_1" } }