ICC: बल्लेबाज़ों की टेस्ट रैंकिंग
भारत और इंग्लैंड लॉर्ड्स टेस्ट मैच खत्म होने के साथ ही ICC ने टेस्ट में बल्लेबाज़ों की ताज़ा रैंकिंग जारी की है.
इस लिस्ट में नंबर एक पर वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियन टीम न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियमसन मौजूद हैं. विलियमसन के 901 रेटिंग पॉइंट्स हैं.
नंबर दो पर हैं इंग्लैंड टीम के कप्तान जो रूट. भारत के खिलाफ 180 रनों की शानदार पारी के बाद रूट के 893 पॉइंट्स हो गए हैं.
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ पॉइंट्स रैंकिग में गिरे हैं और वो 891 पॉइंट्स के साथ नंबर तीन पर आ गए हैं.
नंबर चार पर भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ ही हैं. मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ मार्नस लाबुशेन के पॉइंट्स गिरकर अब 878 हो गए हैं.
भारतीय कप्तान विराट कोहली टॉप-5 में बरकरार हैं. उन्हें रैंकिंग में कोई नुकसान नहीं हुआ और उनके 776 पॉइंट्स हैं.
इस लिस्ट में नंबर छह पर भारतीय टीम के ओपनर रोहित शर्मा मौजूद हैं. बेहतरीन फॉर्म में मौजूद रोहित शर्मा के 773 रेटिंग पॉइंट्स हैं.
इस लिस्ट में सातवें नंबर पर भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत का नाम है. उनके 736 रेटिंग पॉइंट्स हैं.
नंबर आठ पर हैं पाकिस्तान के स्टार बाबर आज़म. बाबर ने अपनी रैंकिंग में सुधार किया है और उनके 725 रेटिंग पॉइंट्स हो गए हैं.
नंबर नौ पर मौजूद हैं ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर. वॉर्नर को रैंकिंग में नुकसान हुआ है और उनके 724 रेटिंग पॉइंट्स हो गए हैं.
टॉप-10 की इस लिस्ट में आखिरी नंबर पर हैं साउथ अफ्रीकी विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक. क्विंटन डी कॉक के 717 रेटिंग पॉइंट्स हैं.
रोचक ख़बरों का एक
मात्र ठिकाना
{ "ad-attributes": { "type": "doubleclick", "data-slot": "/1007232/Lallantop_Visual_Story_1" } }