बाबर आजम दुनिया के नंबर वन T20I बल्लेबाज हैं. बाबर ने T20 विश्वकप की छह पारियों में सबसे ज्यादा 303 रन बनाए थे.
Image: PTIदाविद मलान दूसरे पायदान पर खिसक गए हैं. इंग्लैंड के इस बल्लेबाज ने T20I विश्वकप में कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं किया. मलान के इस समय 805 रेटिंग प्वाइंट हैं.
Image: PTIसाउथ अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज एडेन मार्करम नंबर तीन पर काबिज हैं. मार्करम के इस समय 796 रेटिंग प्वाइंट हैं.
Image: PTIन्यूज़ीलैंड के डेवोन कॉन्वे ने तीन पायदानों की छलांग लगाई है और अब चौथे नंबर पर आ गए हैं. डेवोन कॉन्वे के 747 अंक हैं.
Image: PTIपाकिस्तान के ओपनर मोहम्मद रिज़वान को एक स्थान का फायदा हुआ है. अब पांचवें नंबर पर हैं. रिज़वान इस साल T20I में 1000 से ज्यादा रन कूट चुके हैं.
Image: PTIभारत के ओपनर केएल राहुल को एक स्थान का नुकसान हुआ है. 727 रेटिंग प्वाइंट के साथ केएल राहुल छठे स्थान पर काबिज हैं. राहुल ने T20 विश्वकप की पांच पारियों में 194 रन कूटे थे.
Image: PTIआरोन फिंच को तीन स्थान का नुकसान हुआ है. खराब फॉर्म से जूझ रहे आरोन फिंच नंबर सात पर खिसक गए हैं. विश्व विजेता कप्तान के 709 अंक हैं.
Image: PTIभारत के पूर्व T20I कप्तान विराट कोहली आठवें स्थान पर बरकरार हैं. कोहली के 698 अंक हैं. हालिया T20I विश्वकप में कोहली के बल्ले से सिर्फ एक पचासा निकला था.
Video: Instagram/Virat Kohliइंग्लैंड के विस्फोटक ओपनर जोस बटलर नौवें नंबर पर काबिज हैं. बटलर ने T20I विश्वकप की छह पारियों में लगभग 90 की एवरेज से 269 रन बनाए.
साउथ अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज रसी वेन डर डूसेन को एक स्थान का नुकसान हुआ है. 669 अंकों के साथ दसवें नंबर पर काबिज हैं.
Image: PTI