17 July 2024
Author: Shivangi
घर में चाय बनने के बाद हम बची हुई चायपत्ती को फेंक देते हैं. लेकिन हम इसे फेकने के अलावा कई तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं.
Image Credit: Pexels
इस्तेमाल हुई चायपत्ती खाद की तरह भी काम करता है. इसे घर में लगे पौधों में इस्तेमाल करने से पौधों को कई फायदे होते हैं. ये पौधों को हरा-भरा बनाने में मदद करती है.
Image Credit: Pexels
बची हुई चायपत्ती का इस्तेमाल बालों में भी कर सकते हैं. इसे बालों में इस्तेमाल करने से बालों को प्राकृतिक रंग मिलता है.
Image Credit: Pexels
फ्रिज से कई बार बदबू आने लगती है. जिससे छुटकारा पाने के लिए बची हुई चाय की पत्तियों का इस्तेमाल कर सकते हैं.
Image Credit: Pexels
केक या कोई भी बेक की हुई खाने की चीज में बची हुई चायपत्ती का इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे एक अलग तरह का स्वाद आता है.
Image Credit: Pexels
किचन में रखे डब्बे कई बार गंदे और चिपचिपे हो जाते हैं. बची हुई चाय की पत्ती उन डब्बों को साफ करने में मदद कर सकती है.
Image Credit: Pexels
इस्तेमाल हुई चायपत्ती मक्खियां की प्रॉबलम को भी सॉल्व करती है. उसके लिए बस बची हुई पत्तियों को पानी में उबाल लें. उससे जहां मक्खियां आती हैं वहां पोछा लगा दें.
Image Credit: Pexels
चायपत्ती का पानी दांतों के दर्द में भी काफी राहत देता है. दर्द होने पर चायपत्ती को पानी में उबाल कर उस पानी से कुल्ला कर लें. इससे दर्द कम हो जाता है.
Image Credit: Pexels