मॉनसून में बालों की देखभाल 

8 Aug 2024 

Author: Shivangi

मॉनसून में बालों को खास देखभाल की जरूरत पड़ती है. नहीं तो बालों में काफी रूखापन, डैंड्रफ और स्कैल्प इन्फेक्शन जैसी समस्याएं हो जाती है. 

मॉनसून 

Image Credit: Pexels

इन सारी परेशानियों से बालों को बचाने के लिए कुछ टिप्स हैं जिससे बालों को खराब होने से बचा सकते हैं.

टिप्स 

Image Credit: Pexels

बालों को नियमित रूप से साफ करते रहें. इससे सिर पर जमा धूल, पसीना और तेल हट जाता है.

साफ

Image Credit: Pexels

अपने बालों के अनुसार ही शैम्पू का चुनाव करें. इसके अलावा बालों में कम केमिकल वाला शैम्पू ही लगाएं.  

केमिकल फ्री 

Image Credit: Pexels

शैम्पू के बाद बालों पर कंडीशनर का इस्तेमाल जरूर करें. इससे बालों में नमी बनी रहती है.  

कंडीशनर

Image Credit: Pexels

बरसात में बालों में जेल, क्रीम या हेयर स्ट्रेटनर जैसी चीजों के इस्तेमाल से बचना चाहिए. 

स्टाइलिंग प्रोडक्ट्स 

Image Credit: Pexels

बालों को बारिश के पानी से बचाना चाहिए. बारिश के पानी से बाल बेजान हो सकते हैं.

बारिश का पानी

Image Credit: Pexels

बालों पर तेल लगाने से बालों को पोषण मिलता है. जिससे बाल मुलायम और स्वस्थ होते हैं. बरसात में बालों में हल्के गर्म तेल से मालिश कर सकते हैं. 

तेल मालिश

Image Credit: Pexels