मानसून में फॉलो करें ये डाइट 

24 June 2024 

Credit: Shivangi 

मानसून में गर्मियों से तो राहत मिल जाती है लेकिन कई बीमारियों का डर भी बना रहता है. नमी की वजह से बैक्टीरिया तेजी से पनपते हैं. 

बीमारियों का डर

Credit: Pixels

बीमारियों से बचने के लिए हमें अपनी डाइट से कुछ चीजें हटा देनी चाहिए और कुछ चीजों को खास रूप से जोड़ना चाहिए. 

डाइट

Credit: Pixels

मानसून के दिनों में कुछ हरी सब्जियों जैसे पालक, गोभी से परहेज करना चाहिए क्योंकि इनमें बैक्टीरिया पनपने का डर ज्यादा रहता है. 

हरी सब्जियां

Credit: Pixels

खासतौर पर मानसून में स्ट्रीट फूड्स खाने से परहेज करना चाहिए. क्योंकि ज्यादातर स्ट्रीट फूड्स को खुला ही रखा जाता है और हाइजीन की कमी आपकी सेहत को नुकसान पहुंचाती है.

स्ट्रीट फूड्स 

Credit: Pixels

डीप फ्राई चीजें काफी भारी होती हैं और पाचन  में मुश्किल हो सकती है. नमी वाले मौसम में कोशिश करें कि कोई भी स्नैक्ल को स्टीम करके पकाएं.

तली-भुनी चीजें

Credit: Pixels

मानसून में कटे हुए फ्रूट्स जैसे तरबूज, खरबूज और पपीता सेहत के लिए काफी नुकसानदायक होते हैं, क्योंकि काटने से पहले इन्हें धोया गया है या फिर नहीं इसकी कोई गारंटी नहीं होती है. 

कटे हुए फल

Credit: Pixels

किसी भी फल या सब्जी को खाने से पहले अच्छे से धोएं. 

अच्छे से धोएं

Credit: Pixels

अपने आस पास पानी जमा नहीं होने दें. कूलर, प्लांटर्स, स्टोरेज और पालतू जानवरों में इस्तेमाल होने वाले पानी को बदलते रहें. 

जमा पानी 

Credit: Pixels