बरसात में भी परिवार रहेगा स्वस्थ 

12 Aug 2024

Author: Shivangi

मानसून आते ही गर्मियों से राहत मिल जाती है. लेकिन बार-बार बदलते मौसम के कारण लोग बीमार पड़ते रहते हैं. ऐसे में अपना और अपने परिवार की सेहत का ध्यान रखना बेहद जरूरी है. 

बीमार 

Image Credit: Pexels

हमेशा साफ पानी का सेवन ही करें. पानी हमेशा उबालकर या Water Purifier का ही पीना चाहिए. 

साफ पानी

Image Credit: Pexels

बरसात के दिनों में फ्लू का खतरा बहुत होता है. इसलिए खाने से पहले हाथ धोना नहीं भूलें. 

हाथ धोएं

Image Credit: Pexels

खाने को खुला ना छोड़े. इसे हमेशा ढककर ही रखें. इससे खाना मक्खियों और अन्य कीड़ों से बचा रहेगा. 

भोजन

Image Credit: Pexels

बरसात के पानी में भीगने से बीमार होने का खतरा काफी ज्यादा होता है. इसलिए बाहर जाने से पहले छतरी ले जाना नहीं भूलें. 

भीगने से बचें 

Image Credit: Pexels

मच्छरदानी का इस्तेमाल नियमित रूप से करें. बरसात के दिनों में डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियों का खतरा काफी ज्यादा रहता है. 

मच्छरदानी

Image Credit: Pexels

अपना और अपने बच्चों की इम्यूनिटी का खास ध्यान दें. ऐसे फलों का सेवन करें जो विटामिन सी से भरपूर हो. 

इम्यूनिटी 

Image Credit: Pexels

बाहर का कुछ भी खाने से बचें. इससे पेट से जुड़ी दिक्कतें हो सकती हैं. 

बाहर का खाना 

Image Credit: Pexels