कोविड-19 के पेशेंट्स की संख्या तेजी से बढ़ रही है. कई लोगों को हॉस्पिटल में जगह नहीं मिल रही है जिसके चलते लोग घरों में इलाज कराने को मजबूर हैं.
अपने परिजनों की देखभाल करना जरूरी है लेकिन ऐसा करते हुए कुछ बातों का ख्याल रखा जाना भी, ताकि आप खुद बीमारी के शिकार न हो जाएं.
कोरोना पेशेंट की देखभाल की पहली शर्त है कि आप उन्हें एक अलग कमरा दें, साथ ही उन्हें एक ही वॉशरूम यूज करने की सलाह दें.
मरीज के खाने, दवाई , काढ़ा, जूस सभी का टाइम निश्चित करें ताकि उनकी देखभाल सुचारू रूप से होती रहे.
मरीज के लिए फेस शील्ड, मास्क का इंतजाम करें साथ ही घर में रहने वाले बाकी लोग भी हर वक्त N-95 मास्क लगाकर अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करें.
घर को हर दिन डिसइंफेक्ट करवाएं. साथ ही डोर नॉब, हैंडल, कुर्सी जैसी चीजें जो मरीज के संपर्क में आ रही हैं उन्हें लगातार सैनेटाइज करें. घरवाले भी बार-बार हाथ धोते रहें.
खाना डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही खाएं. साथ ही विटामिन सी और इम्यूनिटी बूस्टर चीजों को हर हाल में डाइट का हिस्सा बनाएं. पानी भरपूर मात्रा में पियें.
घर पर ऑक्सीमीटर रखें. ऑक्सीजन लेवल चेक करते रहें , ऑक्सीजन लेवल 92 पर्सेंट से कम हो जाने पर घर ही ऑक्सीजन सपोर्ट दें और इसके बारे में डॉक्टर से बात करें.