हर इंसान की चाहत होती है कि वो सुंदर और जवान दिखे. लेकिन बढ़ती उम्र के साथ स्किन में बदलाव आता है. दूसरे शब्दों में कहें तो फाइन लाइंस और डार्क स्पॉट्स दिखने लगते हैं.
झुर्रियां, काले धब्बे, मुंहासे या फाइन लाइंस, इन ब्यूटी प्रॉब्लम्स से हर कोई डरता है. क्योंकि इनकी मौजूदगी चेहरे की रौनक छीन लेती है.
बढ़ती उम्र की इन निशानियों को रोका नहीं जा सकता है, लेकिन कुछ सालों के लिए टाला ज़रूर जा सकता है. इसके लिए आपको आजमाने होंगे कुछ नुस्खे. आइए जानें.
ग्रीन टी बनाने के बाद आप इसमें से 3-4 चम्मच टी निकाल लें और ठंडा होने पर त्वचा पर टोनर की तरह उपयोग करें. इससे आपकी स्किन हेल्दी बनती है.
एंटी-एजिंग इफेक्ट्स के लिए नींबू स्किन केयर रूटीन में इस्तेमाल किया जाता है. लेमन जूस और रोज़ वॉटर को समान मात्रा में मिलाकर चेहरे पर लगाएं.
स्किन ड्राई है तो शहद या ग्लिसरिन के मिश्रण को आधा घंटे तक चेहरे पर लगा कर रखें. फिर सादे पानी से चेहरा धो लें.
चेहरे को स्पॉटलेस और रिंकल-फ्री रखने के लिए 2 चम्मच ऐपल साइडर विनेगर को 3-4 चम्मच रोज़ वॉटर के साथ मिक्स करें और चेहरे पर अप्लाई करें.
अगर आप इन नुस्खों को आजमाते हैं तो संभव है कि आप बढ़ती उम्र में भी जवान नज़र आएं.