ओवरईटिंग से सेहत को नुकसान 

29 July 2024 

Author: Shivangi

बिजी लाइफस्टाइल के चलते लोग वक्त-बेवक्त कुछ ना कुछ फास्टफूड खाते रहते हैं. और कई बार जरूरत से ज्यादा खा लेते हैं. जिसके कारण लोग मोटापे का शिकार हो रहे हैं.

ओवरईटिंग 

Image Credit: Pexels 

ओवरईटिंग से सेहत को जरूरत से ज्यादा नुकसान पहुंचता है. लेकिन कुछ टिप्स को फॉलो किया जाए तो ओवरईटिंग की समस्या से बच सकते हैं. 

सेहत 

Image Credit: Pexels 

फलों को खाने से सेहत को कई लाभ मिलते हैं. इसलिए फलों को अपनी डाइट में जरूर शामिल करें. ओवरईटिंग के निजात पाने का सबसे अच्छा तरीका है. 

फल 

Image Credit: Pexels 

वजन घटाने के लिए कई बार लोग अपने पसंदीदा खाने को खाना बंद कर देते हैं. ओवरईटिंग की समस्या से निजात पाने के लिए अपने पसंदीदा खाने को कम मात्रा में खा सकते हैं.

पसंदीदा खाना 

Image Credit: Pexels 

सुबह का नाश्ता जरूर करें. ऐसा नहीं करने से दिनभर थकान महसूस होती है. और जब भी खाना मिलता है लोग अधिक मात्रा में खा लेते हैं. 

ब्रेकफास्ट

Image Credit: Pexels 

कोई भी मौसम हो, शरीर को पानी की जरूरत हमेशा ही रहती है. इससे बॉडी हाइड्रेटेड रहती है और पेट भी भरा रहता है. इसलिए पानी पीते रहें. 

पानी 

Image Credit: Pexels 

एक बार में ही पेट भरकर खाने से बचें. हर थोड़ी देर पर थोड़ा-थोड़ा खाते रहें. इससे ओवरईटिंग से बचे रहेंगे. 

छोटे मील

Image Credit: Pexels 

खाना को जितना चबा कर खाएं, ये सेहत के लिए उतना ही अच्छा होता है. चबा कर खाने से ओवरईटिंग दिक्कत भी दूर होती है. 

चबाकर खाएं

Image Credit: Pexels