Date: August 9, 2023
By Upasana
घर में कीट-पतंगों से परेशान हैं?
कीड़े भगाने वाले पौधे
तुलसी, लैवेंडर, पुदीना, सिट्रोनेला और गेंदा जैसे पौधो से कीड़े दूर भागते हैं. गेट या गार्डन के पास ये पौधे लगाकर कीड़े मकौड़ों से निजात पा सकते हैं.
Pic Courtesy: Unsplash
एसेंशियल ऑयल
पेपरमिंट से लेकर टी ट्री, लेमनग्रास जैसे कई एसेंशियल ऑयल कीड़े भगाने वाले नेचुरल रेपेलेंट हैं. एसेंशियल ऑयल को पानी में मिलाकर घर में स्प्रे कर दें.
Pic Courtesy: Unsplash
कीड़े खाने वाले शिकारी
लेडीबग या गुबरैल और टिड्डे छोटे कीट-पतंगे खाते हैं.
Pic Courtesy: Unsplash
कीड़े भगाने वाले दरवाजे
कीड़ों को घर में घुसने से रोकने के लिए हाई क्वॉलिटी स्क्रीन भी आती हैं. अगर पैसा खर्च कर सकते हैं तो कीड़ों से छुटकारा पाने का ये बेस्ट ऑप्शन है.
Pic Courtesy: Amazon
अल्ट्रासोनिक पेस्ट रेपेलेंट
हाई फ्रीक्वेंसी वाले डिवाइस से निकलने वाली साउंड वेव कीड़ों को चुभती हैं. इनसे मच्छर, मक्खियां और मकड़ियां तक भाग जाती हैं.
Pic Courtesy: Unsplash
घर साफ और व्यवस्थित रखें
कीट-पतंगे दूर रखने के लिए घर साफ रखने से बेहतर तरीका कुछ नहीं है. कोने-कोने साफ रहेंगे तो घर में कीड़ों को लगने की जगह ही नहीं मिलेगी.
Pic Courtesy: Unsplash
ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना